अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर के कटौना शिवालय में जलाभिषेक के दौरान करंट उतर आने से 10 से ज्यादा कांवड़िए घायल हो गए है। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत भी हो गई जिसके बाद बाकी साथी आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल किया।
जानकारी के मुताबिक कटौना में जलाभिषेक के बाद टेंट उतारते समय ऊपर से जा रहे तार में लोहे का पाइप छू गया। जिससे करंट उतर आया और अलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कांवरिया राम अशीष राजभर (24) की मौके पर मौत हो गई। इसके साथ ही पतिराम राजभर, रामराज, अर्जुन, संदीप, रामपाल, रामकुबेर सहित 10 से ज्यादा शिवभक्त झुलस गए।
घटना से आक्रोशित लोगों ने गुस्से में आसपास वाहन फूंक दिए और तोड़फोड़ करनी चालू कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन पर भी पथराव कर दिया जिसमें सीओ सिटी राघवेंद्र सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।