लंदन | अपने बच्चे को स्कूल से घर लेने गयी मुस्लिम महिला पर लंदन में महिलाओं के एक समूह ने हमला कर दिया |
मुस्लिम महिला को जाम कर पीटा तथा उसके बच्चे को भी कुछ खरोचे आई , एक मामले में 18 व 35 साल की दो महिलाओं को गिरफ्तार भी इया जा चुका है |
एक वैबसाइट के हवाले से aयी हुई खबर के अनुसार यह हमला सिर्फ हिजाब पहनने के कारण महिला से उस समूह के किसी महिला की कहा सुनी हो गयी फिर उस समूह ने महिला पर नस्लीय हमला कर दिया