ग्रेटर नोएडा दारोगा की देकरेख में ग्रेटर नोएडा में चल रहे सेक्स रैकेट का कल खुलासा हो गया। इसमें पैकेज के तहत काम होता था। पुलिस ने कल कासना क्षेत्र के चाई सेक्टर के एक मकान पर छापा मारकर शहर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लड़कियों सहित दो दलाल को भी पकड़ा हे । इनके पास से पांच मोबाइल फोन, स्कूटी, बाइक बरामद की गई है। सेक्स वर्कर यहां पर मोटी रकम के पैकेज के तहत व्यापार करती थी। रैकेट संचालित करने वाली मुखिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट को एक दारोगा, एक पीसीआर चालक सहित कुल चार पुलिसकर्मी तथा कुछ मीडियाकर्मी संरक्षण दे रहे थे। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है। कासना पुलिस को ग्रेटर नोएडा के चाई, पी थ्री व सिगमा सेक्टर में काफी दिन से सैक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। परसों रात को पुलिस ने चाई सेक्टर के एक मकान पर छापा कर दो महिलाओं को मौके पर पकड़ा। इसके साथ ही चकमा देकर भाग रहे दो दलाल सत्यम दूबे व सजल को भी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि सजल दोनों लड़कियों के लिए ग्राहक फंसा कर लाता था। वहीं सत्यम दूबे दोनों तक ग्राहक को पहुंचाता था। ग्राहकों तक स्कूटी व मोटर साइकिल से पहुंचाने पर उसे दो हजार रुपये मिलते थे। इस रैकेट की बागडोर अन्नु व मीना नाम की दो महिलाएं संभाल रही हैं। वह नोएडा फेस दो के सेक्टर 93 की सोसाइटी में रहती है। पुलिस के दबिश देने से पहले ही ये दोनों फरार हो गईं। लड़कियों के साथ इन दलालों ने बताया कि उनके धंधे को ग्रेटर नोएडा में कुछ पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी का भी संरक्षण है। पुलिस का कहना है कि इनके साथ जुड़े सभी लोगों की जांच की जाएगी। पुलिस गिरफ्त में आई लड़कियों के साथ दलालों के मोबाइल फोन व डायरी को खंगाल रही है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि इसे राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है। सैक्स रैकेट संचालित करने वाली महिलाओं के ग्राहकों को फंसाने के लिए तमाम तरह के लुभावने आफर तय थे। ग्राहकों के लिए अलग पैकेज बनाए गए थे। एक सप्ताह के लिए 40 हजार का पैकेज था। इसी तरह से अन्य लुभावने आफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे थे। ग्राहक इनके जाल में आसानी से फंस जाते थे। चाई सेक्टर में भी दो दिन पहले दोनों सेक्स वर्कर 40 हजार के पैकेज पर आई थी। इन गिरफ्तार लोगों ने खुलासा किया है कि इनका रैकेट नोएडा में भी फैला हुआ है। एक बुकिंग के बाद इनका क्षेत्र बदल दिया जाता था। एसपी देहात संजय सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। जांच की जा रही है। गिरफ्तार लड़कियों ने कुछ पुलिस व मीडिया कर्मियों से भी संबंध बताए हैं। जांच में भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लड़कियों के साथ ही दलालों के मोबाइल फोन तथा डायरी खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि इनको राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है। www.bulandnews.in
chlamydia oral symptoms
go std trichomoniasis pictures
married and wanting to cheat
astrobix.com my wife cheated now what do i do